प्रवेशोत्सव के तहत राजकीय इण्टर कालेज,छिददरवाला ने निकाली रैली छिददरवाला : उत्तम सिंह राजकीय स्कूलों में दो अप्रैल से शुरू प...
छिददरवाला :
उत्तम सिंह
राजकीय स्कूलों में दो अप्रैल से शुरू प्रवेशोत्सव के तहत शुक्रवार को छिददरवाला मे राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्या आर बी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने सभी नवागत एवं पुराने बच्चों को नए सत्र में मन लगाकर पढ़ने एवं स्कूल में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का पूरा लाभ लेने की सीख दी। इसके बाद स्कूल के बच्चों एव शैक्षिक स्टाफ ने छिददरवाला ,साहबनगर चकजोगीवाला , जोगीवाला माफी मे घूमकर अभिभावकों को जानकारी दी ।कहा कि जो शिक्षा सरकारी स्कूल में मिलेगी, वह निजी स्कूल में मिल ही नहीं सकती।
शैक्षिक स्टाफ योगेम्बर रावत,प्रदीप कुमार चौधरी,ममराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं के साथ घर-घर घूमकर बच्चों एवं अभिभावकों को समझाने का काम शुरू किया है। जिसमें रैली मे शामिल छात्र-छात्राओं ने स्कूलों चलो अभियान के तहत कही नारे लगाये । इस कार्यक्रम से फायदा भी नजर आ रहा है
उत्तम सिंह
राजकीय स्कूलों में दो अप्रैल से शुरू प्रवेशोत्सव के तहत शुक्रवार को छिददरवाला मे राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्या आर बी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने सभी नवागत एवं पुराने बच्चों को नए सत्र में मन लगाकर पढ़ने एवं स्कूल में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का पूरा लाभ लेने की सीख दी। इसके बाद स्कूल के बच्चों एव शैक्षिक स्टाफ ने छिददरवाला ,साहबनगर चकजोगीवाला , जोगीवाला माफी मे घूमकर अभिभावकों को जानकारी दी ।कहा कि जो शिक्षा सरकारी स्कूल में मिलेगी, वह निजी स्कूल में मिल ही नहीं सकती।
शैक्षिक स्टाफ योगेम्बर रावत,प्रदीप कुमार चौधरी,ममराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं के साथ घर-घर घूमकर बच्चों एवं अभिभावकों को समझाने का काम शुरू किया है। जिसमें रैली मे शामिल छात्र-छात्राओं ने स्कूलों चलो अभियान के तहत कही नारे लगाये । इस कार्यक्रम से फायदा भी नजर आ रहा है
छिददरवाला मे भाजपा का स्थापना दिवस मनाया, पं.उपाध्याय के आदर्शों को किया याद
छिददरवाला:
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बृहस्पतिवार को छिददरवाला में मनाया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व व पार्टी हित में उनके योगदान को याद किया गया।
छिददरवाला मे भाजपा नेता देवेंद्र नेगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार बनाने और समृद्ध, सशक्त व परम वैभवशाली भारत का निर्माण करने में कार्यकर्ता अपना पूरा योगदान दें। कार्यक्रम में संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी पंडित दीनदयाल के आदर्शों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूरी तरह प्रासंगिक बताया। इस मौके पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम शाही,बलविंदर सिंह,रोशन कुडियाल,घनश्याम सैनी,हरीश कक्कड,समा पंवार,बिमला नैथानी, अनीता राणा, प्रिस रावत,राकेश गौड हरदीप,मुकेश आर्य आदि मौजूद थे।
छिददरवाला मे भाजपा नेता देवेंद्र नेगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार बनाने और समृद्ध, सशक्त व परम वैभवशाली भारत का निर्माण करने में कार्यकर्ता अपना पूरा योगदान दें। कार्यक्रम में संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी पंडित दीनदयाल के आदर्शों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूरी तरह प्रासंगिक बताया। इस मौके पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष गजेंद्र विक्रम शाही,बलविंदर सिंह,रोशन कुडियाल,घनश्याम सैनी,हरीश कक्कड,समा पंवार,बिमला नैथानी, अनीता राणा, प्रिस रावत,राकेश गौड हरदीप,मुकेश आर्य आदि मौजूद थे।
COMMENTS